Indigo Flight Bomb Threat: जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट नागपुर डायवर्ट, मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट नागपुर डायवर्ट, मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
X

Indigo Flight Bomb Threat

Indigo Flight Bomb Threat : मध्यप्रदेश। जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6E - 7308 को बम से उड़ा देने की धमकी मिली। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को उतारा गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू कर दी गई।

जानकारी के अनुसार जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6E - 7308 की क्रू मेंबर वाशरूम गईं। यहां उन्हें उन्हें टॉयलेट रोल पर एक कुछ लिखा हुआ दिखा। इस टॉयलेट रोल पर लिखा था - विस्फोट 9 बजे।

इसके बाद क्रू मेंबर ने पायलेट को सूचना दी। पायलेट ने ATC को इस बात की सूचना दी। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। नागपुर एयरपोर्ट पर बेम निरोधक दस्ते और पुलिस अधिकारियों ने पूरी फ्लाइट की जांच की।

Tags

Next Story