इंदौर में चलीं गोलियां: गए थे जमीन नापने, खुद नाप लिए गए तहसीलदार और पटवारी, गार्ड ने कर दी फायरिंग
INDORE NEWS: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में जमीन की नपती करने गए तहसीलदार और पटवारी पर वहां के गार्ड द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जब गोली चली तो दोनों तहसीलदार और पटवारी की जान हलक में आ गई। गोली चलती देख तहसीलदार और पटवारी मौके से जान बचाकर भागे।
जानकारी के मुताबिक घटना इंदौर के मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां जमीन की नपती करने गए तहसीलदार पर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने 12 बोर बंदूक से चलाई गोली चला दी। जानकारी के मुताबिक इलाके के एक अस्पताल और पटेल परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
बता दें की यहां प्रशासन अतिक्रमण हटाने गए के लिए गया था। वहां पहुचते ही फायरिंग हो गई। अधिकारी यहीं गए थे, फायरिंग होने के बाद एसडीएम और अन्य अधिकारी जानबचा कर भागे। सामने आए फुटेज से पता चल रहा है कि गोलियाँ खेत से छुपकर चलाई गईं।