Instagram रखेगा आपके TikTok के मजे को बरकरार, यूजर्स के लिए पेश किया नया फीचर
Instagram Update: सोशल मीडिया यूजर के बीच TikTok जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म ने अलग ही जगह बनाई थी लेकिन इसके बैन होने के ऐलान के बाद अब कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए एक नए फीचर को अपडेट किया है जिसके जरिए टिक टॉक की तरह ही यूजर अपने वीडियो बना पाएंगे। जानिए इस नए अपडेट फीचर के बारे में..
जानिए इस नए अपडेट फीचर के बारे में
आपको बताते चलें कि, बीते दिन ही यूजर को खुश करने के लिए इंस्टाग्राम ने नए फीचर को पेश किया है। कंपनी मेटा ने एक नया वीडियो क्रिएशन ऐप ‘Edits’ पेश किया है, जो CapCut जैसा दिखाई देता है। यहां पर समझे तो CapCut वो ऐप है, जो टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने बनाया है। टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए बहुत से क्रिएटर्स इसका इस्तेमाल करते हैं। बताया जा रहा हैं कि, इस ऐप को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा, इसे खासतौर पर सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
बुरे दौर से गुजर रहा हैं टिक टॉक
आपको बताते चलें कि, इन दिनों सोशल मीडिया वीडियो क्रिएटिंग ऐप टिक टॉक मुश्किल भरे दौर से गुजर रहा है। कुछ समय पहले ही टिकटॉक और CapCut को अमेरिका में बंद कर दिया गया है। यहां पर इंस्टाग्राम पर नए फीचर के आने से हो सकता है टिक टॉक यूजर को राहत मिल जाए यूजर का रुख इस ओर हो सकता हैं। हालांकि, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी टिकटॉक को फिर से शुरू करने के संकेत दिए हैं।