Ebrahim Raisi Death : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत
Iran President Ebrahim Raisi Death
Ebrahim Raisi Death : रविवार को हुए प्लैन क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन की मौत हो गई है। सोमवार को हेलीकॉप्टर का मलबा हटाया गया। ईरान की सरकारी मीडिया ने इब्राहिम रईसी की मौत की पुष्टि की है। ईरानी मीडिया के अनुसार हेलीकॉप्टर में पायलट, को - पायलट और सुरक्षा कर्मी भी सवार थे। इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई है।
यह हादसा रविवार को हुआ था। ईरान की मीडिया के मुताबिक क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी। इसके चलते हेलीकॉप्टर में सवार कोई भी व्यक्ति बचाया नहीं जा सका। राष्ट्रपति रईसी अजरबैजान में बाँध का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ वहाँ मौसम काफी खराब था इस कारण बचाव दल को घटना स्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख :
पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर दुःख जताते हुए एक्स पर लिखा, 'इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।'