Chinmay Prabhu Arrested: बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय प्रभु को किया गिरफ्तार, लगा ये गंभीर आरोप

बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय प्रभु को किया गिरफ्तार, लगा ये गंभीर आरोप
X
आज बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के सचिव चिन्मय दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

Chinmay Prabhu Arrested: बांग्लादेश में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं पर आज बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के सचिव चिन्मय दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ बांग्लादेश में हिंदुओं का नेतृत्व करने को लेकर गंभीर आरोप लगे थे।

डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने की कार्रवाई

आपको बताते चलें कि, आज सोमवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका से चटगांव जाते समय बांग्लादेश डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने ढाका हवाई अड्डे से चिन्मय प्रभु को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। इसके बाद जांच की कार्रवाई जारी है।

इस्कॉन प्रमुख पर लगे ये गंभीर आरोप

आपको बताते चलें कि, 20 अक्टूबर को चिटगांव जिले में चिन्मय दास समेत 19 अन्य हिंदू संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुआ था। इसमें चिन्मय प्रभु पर चिटगांव में आयोजित एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज की अवमानना की गई, जहां इस्कॉन का भगवा झंडा बांग्लादेश के झंडे के ऊपर फहराया गया था।

हिंदुओं का कर रहे थे नेतृत्व

कहा जा रहा था कि, चिन्मय प्रभु हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे है। इसे लेकर बांग्लादेश में इस्कॉन समूह के प्रमुख सदस्यों में से एक चिन्मय दास ब्रह्मचारी पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

Tags

Next Story