J-K Assembly Elections Second Phase Voting: जम्मू - कश्मीर की 26 सीटों पर मतदान शुरू, उमर अब्दुल्ला समेत रविंदर रैना मैदान में
J-K Assembly Elections Second Phase Voting
J-K Assembly Elections Second Phase Voting : जम्मू कश्मीर। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। मतदान से पहले मॉक पोल की प्रक्रिया हुई। दूसरे चरण में जम्मू कश्मीर के छह जिलों की 26 सीटों पर मतदान हो रहा है। 18 सितंबर को हुए पहले चरण के मतदान में 61.38% वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मैदान में हैं। रविंदर रैना मैदान में
दूसरे चरण में कश्मीर घाटी के तीन जिलों गांदरबल, श्रीनगर और बडगाम में मतदान हो रहा है। वहीं जम्मू क्षेत्र के रियासी, राजौरी और पुंछ जिलों में भी मतदान जारी है। लगभग 25.78 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में दर्ज कर रहे हैं। 25.78 लाख मतदाताओं में से 13.12 लाख पुरुष मतदाता और 12.65 लाख महिला मतदाता और 53 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
दूसरे चरण के मतदान में प्रमुख उम्मीदवारों में बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों से पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला शामिल हैं। इसके अलावा नौशेरा विधानसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है। यहां से जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना उम्मीदवार हैं। सेंट्रल-शाल्टेंग सीट पर भी वोटिंग जारी है। यहां से जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा उम्मीदवार है।
दूसरे चरण में इन सीटों पर वोटिंग :
कंगन (एसटी)
गांदरबल
हजरतबल
खानयार
हब्बाकदल
लाल चौक
चन्नापोरा
जदीबल
ईदगाह
सेंट्रल शाल्टेंग
बडगाम
बीरवाह
खानसाहिब
सी हरार- आई-शरीफ
चदूरा
गुलाबगढ़ (एसटी)
रियासी
श्री माता वैष्णो देवी
कालाकोटे - सुंदरबनी
नौशेरा
राजौरी ( एसटी)
बुद्धल (एसटी)
थन्नामंडी (एसटी)
सुरनकोट (एसटी)
पुंछ हवेली
मेंढर