James Anderson ENG vs WI 1st Test: जीत के साथ इंग्लैंड ने की जेम्स एंडरसन की विदाई, जाने से पहले बना दिया एक और रिकॉर्ड

James Anderson ENG vs WI 1st Test: जीत के साथ इंग्लैंड ने की जेम्स एंडरसन की विदाई, जाने से पहले बना दिया एक और रिकॉर्ड
एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 40000 गेंद फेंकने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के चौथे गेंदबाज बने हैं।

James Anderson Retirement: इंग्लैंड और दुनिया के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स के मैदान में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला। जाते-जाते उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 40000 गेंद फेंकने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के चौथे गेंदबाज और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। यही नहीं, टेस्ट में 40 हजार गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाने वाले वह दुनिया के पहले और एकलौते तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले जिन 3 गेंदबाजों ने ये कारनामा किया था वो सभी स्पिनर थे। एंडरसन से पहले मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न ने ये करनामा किया था।

टेस्ट क्रिकेट में 40000 गेंदें फेंकने वाले चौथे गेंदबाज

  • 44039 – मुथैया मुरलीधरन
  • 40850 – अनिल कुंबले
  • 40705 – शेन वॉर्न
  • 40037 – जेम्स एंडरसन

वहीं, एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बने हैं। एंडरसन ने 50 हजार से ज्यादा गेंदें इंटरनेशनल क्रिकेट में फेंकी हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा गेंद फेकने वाले गेंदबाजों में पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और दूसरे पायदान पर अनिल कुंबले और तीसरे पायदान पर शेन वॉर्न हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज

  • 63132 – मुथैया मुरलीधरन (495 मैच/583 पारी)
  • 55346 – अनिल कुंबले (403 मैच/501 पारी)
  • 51347 – शेन वॉर्न (339 मैच/464 पारी)
  • 50007 – जेम्स एंडरसन (401 मैच/560 पारी)
  • 43661 – डेनियल विटोरी (442 मैच/498 पारी)

इंग्लैंड की टीम ने अपने दिग्गज गेंदबाज एंडरसन की विदाई मैच को जीतकर की। उनके आखिरी टेस्ट मैच को बेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 114 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली। एंडरसन ने इस पारी में तीन विकेट लिये और उनके कैरियर के कुल 704 टेस्ट विकेट हो गए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

  • मुथैया मुरलीधरन- 800
  • शेन वॉर्न- 708
  • जेम्स एंडरसन- 703
  • अनिल कुंबले- 619
  • स्टुअर्ट ब्रॉड- 604
  • ग्लेन मैक्ग्रा- ५६३

जेम्स एंडनसन के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उनके नाम कुल 991 विकेट हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट, वनडे में 269 विकेट और टी20 क्रिकेट में 18 विकेट लिए हैं। एंडरसन के बाद सबसे ज्यादा विकेट ग्लेन मैक्ग्राथ ने लिए, जिनके नाम 949 विकेट रहे।

Tags

Next Story