JK Election Phase 3 Voting: जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान ख़त्म, शाम 6 बजे तक 65.48% वोटिंग
उप चुनाव की तारीख बदली
JK Phase 3 Voting Percentage : जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग अब समाप्त हो गई है। इस चरण में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी थी, जो शाम 6 बजे तक 65.48 प्रतिशत हुई है। सबसे ज्यादा वोटिंग उधमपुर में 72.91% और सबसे कम बारामूला में 55.73% मतदान हुआ।
कहां- कितनी हुई वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में बांदीपोरा में 63.33 फीसदी, बारामुला में 55.73 फीसदी, जम्मू में 66.79 फीसदी, कठुआ में 70.53 फीसदी, कुपवाड़ा में 62.76 फीसदी, सांबा में 72.41 फीसदी और उधमपुर में 72.91 फीसदी वोटिंग हुई है।
पहले दो चरण में इतनी हुई वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों का मतदान हो चुका है। पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38% और दूसरे चरण में 26 सितंबर को 57.31% मतदान हुआ था। यह चुनाव अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 के निरस्तीकरण के बाद पहली बार हो रहे हैं, जिनके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
तीसरे चरण में ये उम्मीदवार थे मैदान में
तीसरे चरण के मतदान में कई वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इनमें नगरोटा से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा, आरएस पुरा से पूर्व मंत्री रमन भल्ला, उस्मान माजिद (बांदीपुरा), नजीर अहमद खान (गुरेज), ताज मोहिउद्दीन (उरी), बशारत बुखारी (वागूरा-क्रीरी), इमरान अंसारी (पट्टन), गुलाम हसन मीर (गुलमर्ग), चौधरी लाल सिंह (बसोहली), राजीव जसरोटिया (जसरोटा), मनोहर लाल शर्मा (बिलावर), शाम लाल शर्मा, अजय कुमार सधोत्रा (जम्मू उत्तर), मूला राम (मढ़), चंद्र प्रकाश गंगा, मंजीत सिंह (विजापुर), तारा चंद (छंब), इंजीनियर रशीद के भाई शेर खुर्शीद (लैंगेट), सज्जाद लोन (कुपवाड़ा) और देव सिंह (चेनानी) जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।