जम्मू के पूंछ सेक्टर में घुसपैठ की साजिश नाकाम, 1 आतंकी ढ़ेर
X
By - स्वदेश डेस्क |30 Aug 2021 11:30 AM IST
Reading Time: श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया। भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे एक आतंकवादी को मार गिराया। जम्मू में रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि आज तड़के एक आतंकवादी ने नियंत्रण रेखा के पार से पुंछ सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा की सेना के सतर्क जवानों ने एकीकृत निगरानी ग्रिड के प्रभावी उपयोग के जरिये इस घुसपैठ की कोशिश का पता लगाया। इस दौरान सेना के जवानों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया। इसके बाद आतंकवादी का शव बरामद किया गया और उसके पास से एक एके-47 राइफल भी बरामद हुई है। तलाशी अभियान अभी जारी है।
Next Story