Jammu Kashmir News : पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, LOC पर गोलीबारी, एक जवान घायल

Jammu Kashmir News : पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, LOC पर गोलीबारी, एक जवान घायल

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की।

जम्मू कश्मीर। पुंछ में सेना द्वारा आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। इस दौरान पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई। आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया है।

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा (LOC) पर सेना द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने पर एक सैनिक घायल हो गया। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा, "सतर्क सैनिकों ने सुबह तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर प्रभावी गोलीबारी करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।" कोर ने कहा, "भारी गोलीबारी के दौरान एक बहादुर घायल हो गया है। ऑपरेशन जारी है।"

इस गोलाबारी में कितने आतंकी मारे गए इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पूरे इलाके को घेरकर सेना द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस इलाके में कुछ और आतंकी भी एक्टिव हैं। सेना द्वारा उन्हें भी ढूंढने प्रयास किया जा रहा है। बता कि, इसके पहले राजौरी में भी आतंकियों ने हमला किया था। आतंकियों ने शौर्य चक्र विजेता पुरुषोत्तम कुमार के घर टारगेट किया था। सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया था।

Tags

Next Story