आज का राशिफल: समस्याओं से भरा रहेगा मिथुन राशि दिन, पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल
Rashifal 11 December 2025: आज यानी 11 जनवरी को शनिवार का दिन है। आइए जानते हैं आज मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का राशिफल कैसा रहेगा?
मेष राशि(Aries)
मेष राशि वालों का आज यानी 11 जनवरी शनिवार का दिन ठीक ठाक रहेगा। आज के दिन आप परोपकार के कार्यों से जुड़े रहेंगे। आपको अकस्मात लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। अगर आपने किसी से कर्ज उधार लिया था तो वापस मांग सकता है। संतान पक्ष से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी।
वृषभ राशि (Taurus)
आज यानी 11 जनवरी शनिवार का दिन वृषभ राशि वालों के लिए सम्मान दिलाने वाला रहेगा। परसपुर सहयोग की भावना से आपके ऑफिस के लोग प्रभावित होंगे। समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा। तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होगी। विदेश में व्यापार कर रहे व्यापारियों को लाभ मिलने के संकेत है।
मिथुन राशि (Gemini)
बात करें मिथुन राशि की तो इनका आज 11 जनवरी का दिन समस्याओं से भरा रहेगा। ऑफिस में किसी कारण से आपका वाद विवाद हो सकता है। लव लाइफ जी रहे लोगों के जीवन में तीसरे व्यक्ति के आने से झगड़ा होगा। किसी काम को योजना बनाकर करेंगे तो सफलता मिलेगी। वाहनों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें।
कर्क राशि (Cancer)
11 जनवरी यानी शनिवार कर्क राशि वालों के लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आप बिजनेस के काम में पूरी मेहनत करेंगे जिसका लाभ भी मिलेगा। नौकरी पेशा वाले व्यक्ति का ऑफिस में दिन अच्छा जाएगा। किसी भी फैसले को जल्दबाजी बना ले आए पढ़ने से खुशी मिलेगी। धार्मिक क्षेत्र की ओर रुचि बढ़ेगी।
सिंह राशि (Leo)
आज यानी शनिवार 11 जनवरी को सिंह राशि वालों का मध्यम रूप से फलदायी रहेगा। आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह में बाधा आ रही थी तो वो दूर होगी। जो लोग अभी सिंगल हैं उनके लिए शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। परिजन से आपके लिए कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।
कन्या राशि (Virgo)
11 जनवरी यानी शनिवार को कन्या जातक वाले अपने बिजनेस पर पूरा ध्यान दें। आप अपने कामों को लेकर योजना बनाएं ताकि सफलता जल्दी मिले। किसी धार्मिक कार्यक्रम में आप शामिल हो सकते हैं। लव लाइफ जी रहे लोग रोमांटिक डेट पर जाएंगे। शेयर मार्केट में आप बड़ा निवेश करेंगे तो आगे चलकर फायदा होगा।
तुला राशि(Libra)
सभी 12 राशियों में से एक तुला राशि भी है जिनका आज यानी 11 जनवरी शनिवार का दिन कोर्ट कचहरी के मामले में अच्छा रहेगा। मौसम को ध्यान में रखकर डाइट बनाएं अन्यथा स्वास्थ्य खराब हो सकता है। अगर आप कहीं घूमने फिरने जाएंगे तो जरूरी जानकारी मिलेगी। अपनी बॉडी और व्यवहार में संयम रखें। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, पार्टनर से वाद विवाद हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि का आज का दिन आर्थिक प्रगति वाला रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी मामले में फैसला आपके पक्ष में आएगा नौकरी पेशा वाले व्यक्ति के काम से बॉस खुश रहेंगे, जिससे प्रमोशन मिलने की संभावना है व्यापार और व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें विद्यार्थी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें।
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वालों की बात करें तो 11 जनवरी शनिवार का दिन स्वास्थ्य के लिहाज़ से कमजोर रहने वाला है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। विद्यार्थी अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं, परिवार में किसी अतिथि के आगमन से खुशियों का माहौल बनेगा। अपने पार्टनर के लिए कोई सुंदर सा गिफ्ट लाएं, इससे पारिवारिक जीवन सफल रहेगा।
मकर राशि (Capricorn)
11 जनवरी यानी शनिवार का दिन मकर जातक के लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने वाला रहेगा। अपने महिला मित्रों से सावधानी बढ़ाते अन्यथा वह काम बिगड़ सकती हैं। राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के नए शत्रु बन सकते हैं। जितना हो सके बाहर घूमने जाने का प्लान करें। संतान को कोई पुरस्कार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
कुंभ राशि (Aquarius)
आज 11 जनवरी यानी शनिवार के दिन कुंभ राशि के लिए मिश्रित रूप से फलदाई रहेगा। किसी प्रकार की लड़ाई झगड़े से दूर रहे, नहीं तो कानूनी मामले में फंस सकते हैं। किसी को धन उधार दिया था वह वापस मिलेगा। पुराने मित्रों के साथ बैठकर गपशप करेंगे। घर परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होगा जिसमें आप भी शामिल होंगे।
मीन राशि(Pisces)
आज यानी 11 जनवरी शनिवार के दिन मीन राशि आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है जिसे आप पूरे ईमानदारी से निभाएंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोग अगर नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो यह सही समय है। स्कॉलरशिप के माध्यम से आप विदेश में भी पढ़ने जा सकते हैं। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा।