जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम जारी, इस आसान स्टेप्स से अपना रिजल्ट करें चेक

jee advance result 2024

jee advance result 2024

परीक्षा में शामिल हुए कुल विद्यार्थियों में से 48,248 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में सफालता हासिल की है।

JEE Advanced Result 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)-एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा दी हो वह ऑफिशियल वेबसाइट (jeeadv.ac.in.) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास ने जेईई एडवांस्ड का परिणाम जारी किया, जिसमें आईआईटी दिल्ली जोन से वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक पाकर टॉप किया। वहीं बात करें फीमेल टॉपर की तो द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 332 अंकों के साथ टॉप किया, वो आईआईटी बॉम्बे जोन से हैं।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई 2024 को आयोजित की गई थी। इस दिन पेपर 1 पहली शिफ्ट में और पेपर 2 दूसरी शिफ्ट में हुआ था। परीक्षा में शामिल हुए कुल विद्यार्थियों में से 48,248 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में सफालता हासिल की है। जिसमें से 40284 लड़के हैं और 7964 लड़कियां हैं।

कैसे चेक करें रिजल्ट

  1. रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर JEE Advanced Result 2024. पर क्लिक करें।
  3. अब एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आप अपने डिटेल्स जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, फोन नंबर डालें।
  4. डिटेल डालने के बाद सबमिट कर दें।
  5. आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।

ये रहें टॉप 10 स्टूडेंट्स

  • वेद लाहोटी(आईआईटी दिल्ली क्षेत्र),
  • आदित्य (आईआईटी दिल्ली क्षेत्र),
  • भोगलपल्ली संदेश (आईआईटी मद्रास क्षेत्र),
  • रिदम केडिया (आईआईटी रुड़की क्षेत्र),
  • पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास),
  • राजदीप मिश्रा (आईआईटी बॉम्बे क्षेत्र),
  • द्विजा धर्मेशकुमार पटेल (आईआईटी बॉम्बे क्षेत्र),
  • कोडुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास क्षेत्र),
  • ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बॉम्बे क्षेत्र),
  • अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास क्षेत्र)।

Tags

Next Story