सिंध नदी पर बने गोराघाट रेलवे पुल के नजदीक पहुंचा जलस्तर, झांसी - ग्वालियर रेलमार्ग बंद
ग्वालियर/वेब डेस्क। ग्वालियर अंचल में पिछले 3 दिनों से जमकर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। चारों ओर पूरा क्षेत्र जलमग्न है। ग्वालियर अंचल में सबसे ज्यादा शिवपुरी, भितरवार, डबरा वहीं चम्बल क्षेत्र में श्योपुर, कैलारस, विजयपुर, कराहल आदि जगह सबसे ज्यादा बाढ़ का असर दिख रहा है। रिहायशी इलाकों में पानी घुसने से जहां लोग छतों और ऊँचे स्थानों पर कैद हैं। वहीं अब बाढ़ रेल सेवा को भी प्रभावित कर रही है।
मंगलवार को गुना - शिवपुरी - इंदौर रुट पर रेल यातायात बाधित रहा। तेज बारिश के चलते इंटरसिटी एक्सप्रेस को शिवपुरी स्टेशन से लगभग 15 किमी पहले पाडरखेड़ा स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से रोक दिया गया। जबकि सोमवार देर रात से मंगलवार को सुबह से रात तक डबरा, भितरवार, नरवर आदि क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से सिंधु नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। झांसी - ग्वालियर रेलमार्ग पर गोराघाट के पास सिंध नदी पर बने रेल पुल पर जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ओवर फ्लो होने की आशंका के चलते पूरे रेल यातायात को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक रेलवे अधिकारी एवं जिला प्रशासन की टीम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। देर रात भी ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी के निर्देशन में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।