JK Elections 2024 Phase 2 Voting: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 54% हुआ मतदान, CEC राजीव बोले- इतिहास रचा जा रहा

जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 54% हुआ मतदान, CEC राजीव बोले- इतिहास रचा जा रहा
X

Jammu Kashmir Assembly elections 2 Phase Voting : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। दूसरे चरण के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें नेशनल कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख प्रमुख रविंदर रैना शामिल हैं। प्रदेश में इस बार बंपर वोटिंग हुई है। केंद्रशासित प्रदेश में शाम 6 बजे तक 54.11फीसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा मतदान रियासी और पुंछ जिलों में हुआ है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘‘इतिहास रचा’’ जा रहा है। जिन स्थानों पर कभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बहिष्कार का आह्वान किया जाता था, वहां आज मतदान केंद्रों के बाहर लोग लंबी कतारों में खड़े हैं।

कहां कितनी हुई वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में शाम 6 बजे तक 54.11 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा रियासी में 71.81 प्रतिशत और सबसे कम श्रीनगर में 27.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा बडगाम में 58.97 प्रतिशत, गांदरबाल में 58.71 प्रतिशत, पुंछ में 71.59 प्रतिशत, राजौरी में 68.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पहले चरण के मतदान18 सितंबर को हुए थे जिसमें 61.38% वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण के मतदान में लगभग 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों ने वोटिंग की है। जिसमें 13.12 लाख पुरुष मतदाता और 12.65 लाख महिला मतदाता और 53 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

दूसरे चरण में ये उम्मीदवार मैदान में

दूसरे चरण के मतदान में प्रमुख उम्मीदवारों में बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों से पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला शामिल हैं। इसके अलावा नौशेरा विधानसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है। यहां से जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना उम्मीदवार हैं। सेंट्रल-शाल्टेंग सीट पर भी वोटिंग जारी है। यहां से जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा उम्मीदवार थे।

हो रहा शत-प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज

सीईसी राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने मीडिया को बताया कि इस चरण का शत-प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज हो रहा है और कोई भी देख सकता है कि वोट डालने के लिए युवा, महिलाएं, बुजुर्ग कतारों में खड़े हैं एवं अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने आगे कहा कि, ‘‘यह लोकतंत्र का पर्व है। उन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है जहां पहले मतदान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अतीत में रूकावट डालने और बहिष्कार करने का आह्वान किया जाता था, यह (वर्तमान मतदान) लोकतंत्र का उचित सम्मान है। चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी की तारीफ करते हुए कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इतिहास रचा जा रहा है और इसके प्रभाव को लंबे समय तक महसूस किया जाएगा।

Tags

Next Story