Jharkhand RIMS Suicide case: RIMS में जूनियर डॉक्टर ने महिला मित्र के साथ लगाई छलांग, डॉक्टर की मौत युवती घायल

RIMS Doctor Jumps from Roof with his Girlfriend
X

RIMS डॉक्टर Jumps from Roof with his Girlfriend

RIMS Doctor Jumps from Roof with his Girlfriend : झारखंड। RIMS (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) में पीजी सेकेंड ईयर स्टूडेंट डॉ आकाश भेंगरा ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रविवार रात हॉस्टल नंबर चार की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी है। इस हादसे में डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती गंभीर रूप से घायल बताए जा रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है। फिलहाल जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक पल्लवी के साथ डॉ भेंगरा के फर्श पर गिरने से तेज आवाज हुई थी। इसके बाद वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी एवं कई जूनियर डॉक्टर मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने बताया कि, आकाश भेंगरा को मल्टीपल इंज्यूरी हुई थी जैसी वजह से आकाश को नहीं बचाया जा सका। वहीं, युवती की हालात गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलने पर बरियातू के थानेदार मनोज कुमार सदल-बल रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मामले की जानकारी होने पर रिम्स जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के कई पदधारी एवं सदस्य भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। घटना की सूचना के बाद जूनियर डॉक्टरों एक-एक कर रिम्स इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर पहुंचते रहे। डॉ आकाश के देहांत की सूचना के बाद देर रात तक बड़ी संख्या में चिकित्सक इमरजेंसी के तीसरे तल पर मौजूद थे।

जूनियर डॉक्टरों ने बताया रिम्स कि नहीं है युवती

रिम्स जूनियर डॉक्टरों के अनुसार डॉ आकाश के साथ छलांग लगाने वाली युवती रिम्स की छात्रा नहीं है, वह कहीं दूसरे जगह की रहने वाली है। हालांकि सभी एक-दूसरे से युवती के बारे में जानकारी लेते रहे पर किसी के पास उसके बारे में सही जानकारी नहीं हैं। चिकित्सकों ने बताया की लंबे समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

रिम्स के छात्र मधन ने शरीर में लगाई थी जान

गौरतलब है कि, इससे पहले पिछले साल नवम्बर में रिम्स में FMP विभाग के सेकंड ईयर के छात्र डॉ मधन ने छात्रावास पांच की छत से शरीर में आग लगाकर नीचे छलांग लगा दी थी। बरियातू पुलिस ने बाद में छात्र का अधजला शव बरामद किया था।

Tags

Next Story