Kailash Gahlot: कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद अब कौन संभालेगा उनके विभाग, सामने आई ये जानकारी
Kailash Gahlot Resignation: आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री कैलाश गहलोत आज इस्तीफा देकर जहां पार्टी को अलविदा कह दिया है। वहीं पर उनके इस्तीफे के बाद विभागों की जानकारी किसे सौंपी जाएगी इसे लेकर अपडेट सामने आया है।
जानिए किसके हाथ होगी विभागों की जिम्मेदारी
आपको बताते चलें कि, कैलाश गहलोत के पास दिल्ली सरकार में परिवहन और गृह मंत्री का प्रभार था । जहां उनके अचानक इस्तीफे से पद खाली हो गया है। जिसके बाद अब तक कोई अन्य मंत्री को इन विभागों की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाती तब तक सारे विभाग मुख्यमंत्री आतिशी के पास रहेंगे. मुख्यमंत्री आतिशी ने इसको लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को प्रस्ताव भेजा है।
आप पर गहलोत ने लगाया था ये आरोप
बताते चलें कि कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कई बड़े आप भी लगाए हैं। जिसमें कहा कि, जिस ईमानदार राजनीति के चलते पार्टी में वह आए थे, ऐसा अब हो नहीं रहा है।अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को 'शीशमहल' करार देते हुए उन्होंने कई आरोप लगाए। इसके अलावा आप यमुना नदी में पहले प्रदूषण रहित पानी को लेकर भी आरोप भी सरकार पर लगाए हैं।