Kallakurichi Illicit Liquor : जहरीली शराब पीकर मरने वालों के परिजनों को मिलेगी 10 लाख रुपए की सहायता
Kallakurichi Illicit Liquor
Kallakurichi Illicit Liquor : कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। मौत का आंकड़ा यहीं नहीं रुका है आशंका है कि, अभी ये और बढ़ेगा। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। जहरीली शराब पीने के कारण जिन लोगों की मौत हुई उनके परिजनों को तमिलनाडु सरकार 10 लाख रुपए देगी।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बताया कि, मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये और उपचाराधीन लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जायेंगे। पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी गोकुलदास की मौजूदगी वाले एक सदस्यीय आयोग ने मामले की जांच करने की घोषणा की है, जिसकी रिपोर्ट 3 महीने के भीतर प्रस्तुत की जाएगी।
इस मामले में भाजपा ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कहा, "तमिलनाडु राज्य से यह बहुत ही चौंकाने वाली खबर है। कल्लकुरिची में अवैध शराब मामले में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई। 70 से अधिक लोग उपचाराधीन हैं। राज्य सरकार और सीएम एमके स्टालिन अक्षम हैं। वे अधिकारियों को नियंत्रित करने में असमर्थ हैं, अवैध शराब को नियंत्रित करने में असमर्थ हैं। पिछले साल, पास के जिले में ऐसी घटना हुई थी। वहां भी, उन्होंने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की...यह लगातार हो रहा है। अवैध शराब के कारण निर्दोष लोग मर रहे हैं।
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी विधायक वनथी श्रीनिवासन ने कहा कि, यह पूरी तरह से प्रशासन की विफलता है और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। यह तमिल'नाडु में बहुत कम समय में होने वाली दूसरी सबसे बड़ी घटना है। भाजपा ड्रग्स और अन्य संबंधित मुद्दों पर अपनी चिंता जता रही है। ऐसी त्रासदी तब हो रही है, जब सरकार TASMAC की दुकानें चला रही है।'