निशाद यूसुफ: Kanguva फिल्म की रिलीज से पहले एडिटर ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे में मिला शव
Nishadh Yusuf Death
'Kanguva' Film Editor Nishad Yusuf Passes Away : सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) के एडिटर निषाद यूसुफ का निधन हो गया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि फिल्म एडिटर बुधवार 30 अक्टूबर को रात करीब 2 बजे कोच्चि में अपने घर पर मृत पाए गए। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। निषाद यूसुफ का शव मिलने की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि एडिटर निशाद यूसुफ ने आत्महत्या की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) ने भी निषाद यूसुफ की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर निषाद को ट्रिब्यूट दिया है। उन्होंने एडिटर की एक फोटो शेयर की है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ का अप्रत्याशित निधन कुछ ऐसा है जिसे फिल्म इंडस्ट्री इतनी जल्दी स्वीकार नहीं कर पाएगी। निषाद ने बदलते मलयालम सिनेमा के समकालीन भविष्य को निर्धारित करने में बड़ी भूमिका निभाई है। FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन की ओर से संवेदनाएं। FEFKA ने यह भी साझा किया कि वह मोहनलाल और ममूटी की फिल्म ‘बाजूका’ और ‘अलाप्पुझा जिमखाना’ पर भी काम कर रहे थे।
14 नवंबर को आने वाला था हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट
निषाद यूसुफ हरिप्पद के रहने वाले थे और मलयालम और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय फिल्म एडिटर थे। उन्होंने कई हिट मूव्स पर काम किया है, जैसे ‘थल्लुमाला’, ‘उंडा’, ‘वन’, ‘सऊदी वेल्लक्का’ और ‘एडिओस एमिगोस’। उनका सबसे हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट ‘कंगुवा’ था, जिसमें सूर्या और बॉबी देओल ने अभिनय किया है। फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होने वाली है।