कर्नाटक में मुख्यमंत्री बोम्मई-वित्तमंत्री सीतारमण ने डाला वोट, कहा- आसानी से बहुमत मिलेगा
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए बुधवार को मतदान जारी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह मतदान करने से पहले वह हनुमान मंदिर और गायत्री देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने भी गए। वह शिग्गांव से चुनाव मैदान में हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके पुत्र विजयेंद्र ने भी वोट डाले। विजयेंद्र भी इस बार शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। इनके अलावा कई और नामचीन हस्तियों ने सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने वोट डाले। '
राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज सुबह वोट डालने से पहले हनुमान मंदिर तथा हावेरी में गायत्री देवी मंदिर में पूजा की। वह शिग्गांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। मंदिर में पूजा करने पहुंचे मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, "जिस प्रकार से हमारी पार्टी, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कैंपेन की है, उससे मैं बहुत खुश हूं। मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि बढ़ चढ़कर कर्नाटक के विकास के लिए वोट करें।" पत्रकारों से बातचीत में बोम्मई ने कहा, "मैंने मतदान किया है और लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करना सौभाग्य की बात है। मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा। कर्नाटक के लोग सकारात्मक विकास के लिए मतदान करेंगे और भाजपा को आसानी से बहुमत मिल जाएगा।"
डबल इंजन की सरकार के लिए किया मतदान: निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचीं। उनके साथ उनके चाचा-चाची और भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे। मतदान करने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो। कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले, इसके लिए मैंने मतदान किया है। मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है।
त्रिशंकु विधानसभा से तंग आ चुके हैं लोग: विजयेंद्र
बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र ने वोट डालने के बाद कहा कि ये मेरा पहला चुनाव है और मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने का अवसर दिया। शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लोग त्रिशंकु विधानसभा से तंग आ चुके हैं और मुझे विश्वास है कि भाजपा बहुमत हासिल करेगी।
येदियुरप्पा ने लाइन में लगकर किया मतदान
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा के शिवमोग्गा में मतदान किया। उनके साथ उनके बेटे विजयेंद्र और परिवार के बाकी लोग भी थे। येदियुरप्पा ने अन्य मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े होकर मतदान किया। इस बार उनकी पारंपरिक सीट से उनके बेटे विजयेंद्र को टिकट दिया गया है। बीएस येदियुरप्पा ने वोट डालने के बाद कहा, "विजयेंद्र को यहां 40,000 से अधिक वोट मिलने वाले हैं, हम पूर्ण बहुमत प्राप्त करेंगे और सरकार बनाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। लोगों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है।"
क्टर प्रकाश राज ने डाला वोट, बोले- कर्नाटक को सुंदर बनाना है
एक्टर प्रकाश राज ने वोट डालने के बाद कहा कि हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है। चुनाव में आपके पास फैसला करने का अधिकार होता है। हमें कर्नाटक को सुंदर बनाना है और सौहार्द बनाकर रखना है। इसी तरह इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु में मतदान किया। उन्होंने कहा, "पहले हम मतदान करते हैं और फिर हम कह सकते हैं कि यह अच्छा है, यह अच्छा नहीं है लेकिन अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें आलोचना करने का अधिकार नहीं है।"तुमकुरु में कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. जी परमेश्वर ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। राज्य विधानसभा चुनाव में जहां तमाम लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, वहीं चिक्कमगलुरु में एक दुल्हन भी मुदिगेरे बूथ संख्या-65, मकोनाहल्ली पर अपना वोट डालने पहुंची।