अमेरिका की जासूसी एजेंसी CIA के प्रमुख बन सकते है ये गुजराती मूल के शख्स, ट्रंप के है करीब

अमेरिका की जासूसी एजेंसी CIA के प्रमुख बन सकते है ये गुजराती मूल के शख्स, ट्रंप के है करीब
X
गुजराती मूल के काश पटेल का चर्चा में आ रहा है जिन्हें ट्रंप की खास शाखा को संभालने की जिम्मेदारी मिल सकती है।

Kashayap Patel: अमेरिका में 47 वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुन लिए गए हैं वहीं पर बड़े बहुमत से विपक्षी दावेदार रही कमला हैरिस को उन्होंने हराया है। इस जीत का श्रेय उन्होंने अपने मजबूत खिलाड़ियों यानी चैंपियन टीम के लोगों को दिया है। इसमें एक नाम गुजराती मूल के काश पटेल का चर्चा में आ रहा है जिन्हें ट्रंप की खास शाखा को संभालने की जिम्मेदारी मिल सकती है।

कौन है काश पटेल

अमेरिका में गुजराती मूल के काश पटेल सही नाम कश्यप पटेल है जो 44 वर्षीय गुजरात के वडोदरा के रहने वाले हैं।काश पटेल के माता-पिता युगांडा में रहते थे. काश पटेल के माता-पिता 1970 के दशक में अमेरिका आए थे। उनका जन्म गार्डन सिटी, न्यूयॉर्क में हुआ था। साथ उनके पास पेस यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री है।9 वर्षों तक वकील के रूप में प्रैक्टिस करने के बाद वह अमेरिकी न्याय विभाग में शामिल हो गए।

ट्रंप के खास माने जाते हैं काश

आपको बताते चलें कि, अमेरिका में फिर से ट्रंप राज आ गया है जिसमें काश पटेल रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े रहे हैं और ट्रंप के काफी करीबी माने जाते हैं। अमेरिका में जासूसी एजेंसी के साथ काश जुड़े रहे और उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रम्प की कई शीर्ष प्राथमिकताओं को अंजाम दिया, जिसमें ISIS और अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी जैसे अल-कायदा नेतृत्व को खत्म करना और कई अमेरिकी बंधकों को वापस लाना शामिल था।

Tags

Next Story