Katni Viral Video: दलित महिला और उसके पोते की पिटाई, नेता से लेकर बड़े पत्रकारों ने उठाए सवाल लेकिन वीडियो की सच्चाई...

दलित महिला और उसके पोते की पिटाई, नेता से लेकर बड़े पत्रकारों ने उठाए सवाल लेकिन वीडियो की सच्चाई...

Katni Viral Video 

Katni Viral Video : मध्यप्रदेश। कटनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पार वायरल है। इसे लेकर कांग्रेस, मोहन यादव सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। कटनी जीआरपी के इस वीडियो में पुलिसकर्मी महिला और उसके बेटे की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। खबर सामने आई है कि, पिटाई करने वाले महिला टीआई को हटा दिया गया है और जांच के लिए आदेश भी दे दिए गए हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि, वीडियो की सच्चाई क्या है?

दरअसल मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में महिला टीआई समेत कुछ पुलिस कर्मी एक अन्य महिला और उसके बेटे को पीटते नजर आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी तक इस वीडियो को शेयर कर सरकार पर सवाल खड़े कर चुके हैं। मध्यप्रदेश सरकार पर सवाल खड़े करने वालों में कुछ वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं। जब बवाल बढ़ गया तो इस मामले में अधिकारियों ने पड़ताल कर वीडियो की सच्चाई सामने रखी।

अधिकारियों ने बताया कि, 'प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद यह तथ्य सामने आए हैं कि, ट्विटर (एक्स) पर वायरल वीडियो अक्टूबर 2023 का है। वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन हैं। दीपक वंशकार के विरुद्ध जीआरपी थाना कटनी में 19 अपराध दर्ज है। दीपक वंशकार वर्ष 2017 से निगरानीशुदा बदमाश है।'

इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि, 'पिछले साल दीपक वंशकार के चोरी के अपराध में फरार होने के आधार पर इस पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। अप्रैल 2024 में इसे कटनी से जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं एवं इसकी गैंग हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ट्विटर के आधार पर तथ्य सामने आने पर थाना प्रभारी जीआरपी कटनी को पृथक किया जाकर उप पुलिस अधीक्षक रेल को जांच आदेशित की गई है।'

कटनी वायरल वीडियो

इस वीडियो पर कांग्रेस ने कहा -

कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया था कि, 'मुख्यमंत्री जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है। कटनी जी आर पी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉप की क्रूरता आत्मा को झंझोड़ कर रखने वाली घटना है! सवाल यह है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से? क्या आपकी उदासीनता से? या आपने ऐसे कृत्य की छूट दे रखी है ? शर्मनाक कृत्य !!'

शिकायत दर्ज होने पर जांच करेंगे :

कटनी के जीआरपी थाने में महिला और नाबालिग के साथ कथित मारपीट पर एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया का कहना है, "विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें प्रथम दृष्टया मामला जीआरपी कटनी का लग रहा है... हमें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है और अगर शिकायत दर्ज होती है तो तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी।

थाना प्रभारी को GRP पुलिस लाइन जबलपुर अटैच :

मध्य प्रदेश पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि, "सोशल मीडिया के जरिए कटनी के जीआरपी थाने में बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। वीडियो अक्टूबर 2023 का है। घटना सामने आने के बाद थाना प्रभारी को जीआरपी पुलिस लाइन जबलपुर अटैच कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने डीआईजी स्तर के अधिकारी को कटनी जाकर घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं।"

Tags

Next Story