Instagram Update: क्या आप भी बढ़ाना चाहते हैं इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

क्या आप भी बढ़ाना चाहते हैं इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स, तो इन बातों का रखें खास ध्यान
X
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं लेकिन आपके फॉलोअर्स कम है तो आपको इन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जो जरूरी है।

Instagram Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से इंस्टाग्राम यूथ के बीच सबसे फेमस प्लेटफॉर्म है जहां पर रील और स्टोरीज लेकर हर कोई यूजर चर्चा में रहता है इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने की धुन हर किसी को होती है जिसके लिए वह किसी ने किसी टॉपिक या फिर सॉन्ग पर रील बनाते हुए नजर आते हैं। इसमें किसी को सफलता मिलती है तो किसी को नहीं। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं लेकिन आपके फॉलोअर्स कम है तो आपको इन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जो जरूरी है।

रील्स की लेंथ का रखें ख्याल

आपको बताते चलें कि, रील्स के जरिए लोग अपने फैंस और फॉलोअर्स बढ़ाते रहते हैं किसी की रील अट्रैक्टिव होती है तो किसी की बोरिंग, आखिर इसके पीछे क्या वजह होती है इसके बारे में भी आपको जानना चाहिए।रील्स 30 सेकंड से 45 सेकंड तक की ही अपलोड करें. ज्यादा लंबी और ज्यादा छोटी दोनों ही रील्स नुकसानदायक होती हैं. कम सेकंड की रील्स पर मैसेज पूरा नहीं जा पाता है. ज्यादा लंबी रील में बोर हो जाता है। यहां पर टाइमिंग का ख्याल रखें।

रील्स की टाइमिंग और एडिटिंग का रखें ख्याल

यहां पर आप रील्स को एडिट करते हुए भी कई बातों का ध्यान रख सकते हैं। बिना जरूरत के हैशटैग इस्तेमाल करना बंद करें. हैशटैग्स जरूरत और वीडियो के हिसाब से ही लगाएं. अगर वीडियो में फिल्टर लगाया जा सकता है तो उसे इस्तेमाल करें. लोगों को मेंशन करें. इससे आपके मेंशन किए गए फ्रेंड के फ्रेंड्स भी आपको देख सकेंगे। यहां पर टाइमिंग काफी जरूरी होती हैं सुबह 6 बजे, 9 बजे, 12 बजे के बाद शाम 3 बजे, 6 बजे और 9 बजे कंटेंट पब्लिश करें. आप इन टाइम पर रील्स शेड्यूल भी कर सकते हैं।विजुअल और ऑडियो क्वालिटी बेहतर होना चाहिए।


Tags

Next Story