Mahakumbh safety tips: महाकुंभ में जाने से पहले कर लें ये तैयारी, इन चीजों को रखें साथ
Mahakumbh 2025: देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी से होने जा रहा हैं वहीं पर इस मेले में शामिल होने के लिए कई साधु संत और साधु संत पहुंचने वाले हैं। आप इस मेले में जाने के लिए ट्रेन, बस या फिर फ्लाइट बुक कर सकते हैं। अगर आप भी प्रयागराज के इस मेले में जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको अपने साथ कुछ चीजों को जरूर कैरी करना चाहिए।
महाकुंभ में जाने से पहले इन चीजों का रखें साथ
आपको बताते चलें कि, महाकुंभ में शामिल होने के लिए अपने साथ आप इन जरूरी चीजों को रख सकते हैं...
पानी की बोतल
महाकुंभ में जाने से पहले आप अपने साथ सबसे जरूरी पानी की बोतल रख लें। खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए और शरीर में पानी की कमी को पैदा होने से रोकने के लिए अपने बैग में पानी की बोतल रखना न भूलें। इसके अलावा आपको मौसम के अनुसार चीजें साथ रखनी चाहिए।
पर्सनल हाइजीन वाली चीजें
महाकुंभ में जाने वाले साथी अपने साथ पर्सनल हाइजीन की चीजें साथ रख सकते है। साबुन, शैंपू और पेपर सोप वगैरह।आपको एक छोटी फर्स्ट एड किट और कुछ कॉमन दवाइयां भी रखनी चाहिए इस मेले में हर किसी की तबियत बिगड़ने का खतरा होता है इसके लिए दवाइयां साथ रखें।
हल्का-फुल्का खाना
मेले में किसी तरह से आपको तेज भूख का सामना न करना पड़े इसके लिए आपको साथ हल्की फुल्की चीजें रखनी चाहिए। आपको अपने बैग में ड्राई फ्रूट्स और मूंगफली जैसी छोटी-मोटी खाने की चीजें जरूर रखनी चाहिए जिससे जरूरत पड़ने पर आप इन्हें खा सकें।
आधार-पैन कार्ड
सुरक्षा के नजरिए से साथ आपको जरूरी कार्ड रखने चाहिए। इसमें अपने बैग में आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस जरूर कैरी करना चाहिए। आपके पहचान पत्र की मदद से भीड़भाड़ वाली जगह पर कोई दिक्कत महसूस होने पर पहने।