खालिस्तानी आतंकी ने ली शिवसेना नेता की हत्या की जिम्मेदारी, कहा - मेरे भाइयों ने मारा

खालिस्तानी आतंकी ने ली शिवसेना नेता की हत्या की जिम्मेदारी, कहा - मेरे भाइयों ने मारा
X

अमृतसर। खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने फेसबुक पर पोस्ट डालकर यह जिम्मेदारी ली है। यह लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है।पुलिस ने इस संबंध में एक युवक को गिरफ्तार किया है।गैंगस्टर लंडा ने कहा है की सूरी को उसके भाइयों ने मारा है। पंजाब पुलिस की सुरक्षा लेने से कुछ नही होगा। सूरी को निपटा दिया गया और पुलिस कुछ नहीं कर पाई।

मेडिकल बोर्ड ने शनिवार सुबह सूरी के शव का पोस्टमार्टम किया। इस बोर्ड में शामिल डॉक्टर्स ने प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा है कि सूरी के शरीर में चार गोलियां लगी हैं। दो गोली छाती, एक कंधे और एक पेट में लगी है। इस बीच पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने देररात घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद अमृतसर में पुलिस अधिकारियों से बैठक में कानून-व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया । पुलिस ने सुबह अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर, पठानकोट, जालंधर आदि जिलों में नाके लगाकर बाहर से आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है। सूरी के शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।

सूरी की हत्या के विरोध में अमृतसर में आज बंद का आह्वान किया गया है। कुछ हिंदू संगठनों ने सुबह बाजारों पर पहुंचकर दुकानें बंद करा दीं। कई स्थानों पर लोगों ने प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। संवेदनशील स्थानों पर कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Tags

Next Story