किसान आंदोलन : लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कांग्रेस नेता ने की शीघ्र शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग
X
File Photo
By - Swadesh News |3 Dec 2020 4:39 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली/वेब डेस्क। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को अध्यक्ष ओम बिरला से मांग की है कि वह जल्द संसद का शीतकालीन सत्र बुलाएं ताकि आंदोलनरत किसानों की समस्या, कोविड-19 वैक्सीन की तैयारी और आर्थिक मंदी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा सके।
चौधरी ने गुरूवार को लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कहा कि वर्तमान समय में देश के सामने कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर विस्तृत व पारदर्शी तरीके से चर्चा जरूरी है। इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण किसान आंदोलन है। इसके अलावा कोरोना महामारी की वैक्सीन संबंधी तैयारियां, अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार, बेरोजगारी की स्थिति, भारत चीन के बीच जारी गतिरोध और भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार हो रही संघर्षविराम विषय हैं जिनपर चर्चा होनी चाहिए।
Next Story