Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान के बाद विदाई लेगा महाकुंभ, जानिए इस दिन का शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान के बाद विदाई लेगा महाकुंभ, जानिए इस दिन का शुभ मुहूर्त
X
महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर अगर आप स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं तो इस शुभ मुहूर्त पर स्नान करें आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी।

Maha Kumbh Aakhri Snan: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का दौर आने वाले दिन महाशिवरात्रि के मौके पर अंतिम स्नान के साथ विदाई लेगा। 144 साल बाद आए इस धार्मिक समागम में करोड़ से ज्यादा लोगों ने गंगा नदी में डुबकी लगाकर पुण्य फल की प्राप्ति की। आने वाले दिन महाशिवरात्रि पर स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस शुभ दिन पर अगर आप स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं तो इस शुभ मुहूर्त पर स्नान करें आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी।

इन शुभ मुहूर्त में करें अमृत स्नान

हिंदू पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ के आखिरी स्नान का शुभ मुहूर्त -

सुबह 5 बजकर 9 मिनट से लेकर 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा स्नान के लिए अन्य मुहूर्त इस प्रकार हैं-

प्रातः संध्या: 05:34 बजे से लेकर 06:49 बजे तक रहेगा

अमृत काल: 07:28 बजे से लेकर 09:00 बजे तक रहेगा

विजय मुहूर्त: 02:29 बजे से लेकर 03:15 बजे तक रहेगा

गोधूलि मुहूर्त: 06:17 से लेकर 06:42 बजे तक रहेगा

13 जनवरी से शुरू हुआ धार्मिक समागम

आपको बताते चलें कि, प्रयागराज में धार्मिक समागम की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई थी जहां छोटी-मोटी घटनाओं के साथ महाकुंभ का समापन होने जा रहा है। इस अंतिम दिन के स्नान को शुभ मुहूर्त में करते हैं तो पुण्य फल की प्राप्ति होती है।कहते हैं ऐसा करने से देवी-देवताओं और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है। नागा साधु और श्रद्धालु द्वारा बड़ी संख्या में महाकुंभ के दौरान स्नान किया गया।

Tags

Next Story