National Sports Day: 29 अगस्त को क्यों मनाया जाता है नेशनल स्पोर्ट्स डे, जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी
National Sports Day 2024: राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है l खेल ना सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि हमारे दिमाग को भी स्थिर रखने मे सहायक होता है l खेल का हमारा जीवन मे एक अलग ही महत्व होता है l इससे हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है l राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को इसीलिए मनाया जाता है क्योंकि उस दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का जन्मदिन होता है l उनकी याद में हो हर साल हम राष्ट्रीय खेल दिवस मनाते है l
कैसा रहा मेजर ध्यान चंद का जीवन
हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद इलाहाबाद के रहने वाले थे l अपने पिता के कहे अनुसार ये सेना में शामिल हो गए थे l सेना में रहकर ही इन्होंने हॉकी खेलना शुरू किया था l उसी दौरान इन्होंने देश को कई लॉरेल दिलाए l साल 1928,1932 और 1936 में हॉकी ऑलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे l इन्होंने हॉकी के अपने 22 साल के करियर में 400 से ज्यादा गोल किए l 1936 में बर्लिन ऑलंपिक में इन्होंने भारतीय टीम का नेतृत्व किया था जहां इन्होंने जर्मनी के ख़िलाफ़ 8-1 से जीत हासिल की थी l रिटायर होने के बाद भी इन्होंने पटियाला राष्ट्रीय खेल संस्थान में मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी l
क्या है 29 अगस्त का महत्व
हर साल 29 अगस्त के दिन भारत के राष्ट्रपति कई खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित करते है l सम्मान के तौर पर उन्हें अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है l सरकार ने बीते कुछ सालों में खेल को काफी प्रोत्साहन दिया है l 2018 में पीएम मोदी ने खेलों इंडिया का उद्घाटन किया था और ये उद्घाटन 29 अगस्त को ही किया गया था l इस दिन छोटे बड़े स्तर पर अलग अलग जगह अलग अलग खेलों का आयोजन किया जाता है l