National Sports Day: 29 अगस्त को क्यों मनाया जाता है नेशनल स्पोर्ट्स डे, जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी

29 अगस्त को क्यों मनाया जाता है नेशनल स्पोर्ट्स डे, जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी
हर साल हम 29 अगस्त को खेल दिवस मनाते है l जानिये इसके पीछे की क्या है वजह l

National Sports Day 2024: राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है l खेल ना सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि हमारे दिमाग को भी स्थिर रखने मे सहायक होता है l खेल का हमारा जीवन मे एक अलग ही महत्व होता है l इससे हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है l राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को इसीलिए मनाया जाता है क्योंकि उस दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का जन्मदिन होता है l उनकी याद में हो हर साल हम राष्ट्रीय खेल दिवस मनाते है l

कैसा रहा मेजर ध्यान चंद का जीवन

हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद इलाहाबाद के रहने वाले थे l अपने पिता के कहे अनुसार ये सेना में शामिल हो गए थे l सेना में रहकर ही इन्होंने हॉकी खेलना शुरू किया था l उसी दौरान इन्होंने देश को कई लॉरेल दिलाए l साल 1928,1932 और 1936 में हॉकी ऑलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे l इन्होंने हॉकी के अपने 22 साल के करियर में 400 से ज्यादा गोल किए l 1936 में बर्लिन ऑलंपिक में इन्होंने भारतीय टीम का नेतृत्व किया था जहां इन्होंने जर्मनी के ख़िलाफ़ 8-1 से जीत हासिल की थी l रिटायर होने के बाद भी इन्होंने पटियाला राष्ट्रीय खेल संस्थान में मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी l

क्या है 29 अगस्त का महत्व

हर साल 29 अगस्त के दिन भारत के राष्ट्रपति कई खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित करते है l सम्मान के तौर पर उन्हें अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है l सरकार ने बीते कुछ सालों में खेल को काफी प्रोत्साहन दिया है l 2018 में पीएम मोदी ने खेलों इंडिया का उद्घाटन किया था और ये उद्घाटन 29 अगस्त को ही किया गया था l इस दिन छोटे बड़े स्तर पर अलग अलग जगह अलग अलग खेलों का आयोजन किया जाता है l

Tags

Next Story