ना मप्र, ना ग्वालियर, कहीं के लिए कोई योजना नहीं बता पाए राहुल गांधी
ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसे नया कहा जा सके। लगभग 30 मिनट के अपने भाषण में वे 20 मिनट तक मोदी सरकार, अम्बानी, माल्या, निरव, मेहुल, राफेल आदि पर बोलते रहे। राहुल ने सरकार बनने पर चिर परिचित अंदाज में मप्र के किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा कर दी साथ ही युवाओं को 18 घंटे रोजगार देने की बात कही। कुल मिलाकर वे अपने भाषण में पुराने बातों को ही दोहरा गए उन्होंने ना तो मध्यप्रदेश के लिए और ना ही ग्वालियर के लिए कोई घोषणा की।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दतिया डबरा में सभाएं करने के बाद शाम को ग्वालियर पहुंचे। यहाँ उन्होंने अचलेश्वर मंदिर पर पूजा करने के बाद रोड शो किया जिससे पूरे दिन ट्रैफिक समस्या से लोग जूझते रहें। रोड शो के बाद फूलबाग मैदान पर आमसभा को सम्बोधित किया। शहर के लोगों को उम्मीद थी कि राहुल गांधी ग्वालियर अथवा मध्यप्रदेश के लोगों विशेषकर युवाओं के लिए कोई घोषणा या कोई योजना बताकर जायेंगे जिससे जनता उनपर भरोसा कर सके लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ। राहुल गांधी ने अपने हर भाषण की तरह इस बार भी मोदी सरकार, अम्बानी , निरव , मेहुल, माल्या के इर्द गिर्द भाषण रखा, चम्बल क्षेत्र विशेष के लिए कोई जिक्र नहीं किया जबकि ट्विटर पर #ChambalWithCongress हैशटैग ट्रेंड में तो रहा लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष इसको सार्थक नहीं कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाषण को केंद्र में रखकर सुर्खियां बटोरने की अपनी आदत के अनुसार राहुल गाँधी ने फिर अपने अंदाज में सरकार पर कटाक्ष किये। उन्होंने भाषण की शुरुआत राफेल से की और पांच मिनट में ही उसकी दो कीमत बता दीं । पहली बार 524 करोड़ और दूसरी बार 526 करोड़ रूपए ।
लगभग आधा घंटे के भाषण में राहुल गांधी ने ना तो मध्यप्रदेश के लिए कोई नई घोषणा की और ना ही ग्वालियर के लिए। जनता को उम्मीद थी कि जिस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल के माध्यम से ग्वालियर की सीटों पर कब्जा जमाने की रणनीति बना रहे हैं उस हिसाब से राहुल से ग्वालियर के लिए कोई घोषणा जरुर कराएँगे लेकिन वे उसमे सफल नहीं हो पाए। राहुल गांधी ने अपने भाषण के अंतिम हिस्से में मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ करने की पुरानी घोषणा दोहराई। उन्होंने किसानों और युवाओं की रोजगार उपलब्ध कराने के लिए खेतों के पास फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की बात फिर कही। राहुल ने कहा कि मोदी जी ने 15 - 20 लोगों के लिए ही बैंक के दरवाजे खोले मैं सबके लिए विशेषकर छोटे दुकानदारों के लिए बैंक के दरवाजे खोल दूंगा। राहुल ने युवाओं से कहा कि आपमें मेक इन इंडिया बनाने की शक्ति है हमारी सरकार बनने के बाद हम आपके हाथों में पड़ी बेरोजगारी की हथकड़ी को खोल देंगे। राहुल गाँधी की सभा के दौरान मंच पर कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, सहित कई बड़े नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे।