Kolkata Rape-Murder Case: आज अस्पतालों में बंद रहेंगी OPD सेवाएं, FAIMA ने किया राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान

आज अस्पतालों में बंद रहेंगी OPD सेवाएं, FAIMA ने किया राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान
X

आज यानी मंगलवार 13 अगस्त को देश भर की अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं को बंद रखा जाएगा। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने ये आह्वान किया है। बता दें 09 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर से यौन उत्पीड़न और उसकी हत्या हुई थी, जिसके विरोध में आज पांचवे दिन भी हड़ताल जारी है और अस्पतालों के ओपीडी सेवाएं बंद करने का एलान किया गया है।

FEMA ने सोशल मीडिया साइट X पर ओपीडी सेवाएं बंद रखने का आह्वान करते हुए लिखा - "हम पूरे भारत में विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ खड़े हैं! हम पूरे देश के डॉक्टरों को आज से इस विरोध में शामिल होने की अपील करते हैं! हम न्याय चाहते हैं!"

वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है और मिलने का समय भी मांगा है।

बता दें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए इस रेप मर्डर केस को लेकर बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है वहीं, TMC अपना बचाव कर रही है। बीते दिन सीएम ममता बनर्जी खुद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची और पुलिस अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए जांच को रविवार तक सौंपने की बात कही उन्होंने यह भी कहा कि रविवार तक इसकी जांच नहीं आती तो मजबूरन मुझे ये केस सीबीआई को सौंपना पड़ेगा। अब जूनियर डॉक्टरों ने इस पर सवाल उठाया और कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के इस मामले को सुलझाने के लिए एक हफ्ते की समय सीमा क्यों तय की है।

भारतीय चिकित्सा संघ की पश्चिम बंगाल सरकार से तीन मांगे हैं। पहली मांग ये है कि मामले की निष्पक्ष गहन जांच कर दोषियों को सजा दिलायी जाये। अपराध को अंजाम देने की वजह क्या थी, उसकी विस्तृत जांच की जाए, यह उनकी दूसरी मांग है जबकि तीसरी मांग में उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर डॉक्टरों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

Tags

Next Story