कुमार विश्वास का आरोप, केजरीवाल ने कहा था एक दिन खालिस्तान का पीएम बनूंगा

कुमार विश्वास का आरोप, केजरीवाल ने कहा था एक दिन खालिस्तान का पीएम बनूंगा

नईदिल्ली। पंजाब चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ राजनीति चरम पर है। सूबे की सत्ता में पहुंचने की राह तलाश रहे अरविन्द केजरीवाल पर उनके पुराने साथी ने बड़ा हमला बोला है। पूर्व आप नेता कवि कुमार विश्वास का रूप है की अरविंद केजरीवाल अलगाववादियों के सहारे पंजाब की सत्ता में पहुंचने का सपना देखते रहे है।

कवि और आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने आरोप लगाया कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे।विश्वास कहते हैं, "एक दिन, उन्होंने मुझसे कहा कि वह या तो (पंजाब के) मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले पीएम बनेंगे।"

कुमार विशवास ने आगे बताया क जब मैंने इसका विरोध किया और कहा की अलगाववाद है। 2020 का रेफरेंडम आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है. तो कहता है कि तो क्‍या हो गया. स्‍वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। इस आदमी के थॉट में इतना ज्‍यादा अलगाववाद है. बस किसी तरह सत्‍ता मिले।

Tags

Next Story