#LACBorderDispute : किसी को अंधेरे में नहीं रखेंगे - राजनाथ
जम्मू। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पहले कश्मीर में पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लगते थे लेकिन अब तिरंगा लहराता है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वर्चुअल जम्मू जन संवाद रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले कश्मीर में 'आजादी' के नारे लगते थे। आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अब कश्मीर घाटी में हर जगह सिर्फ तिंरगा दिखाई देता है।
भारत-चीन सीमा विवाद पर राजनाथ सिंह ने कहा कि जो भी विवाद पैदा हुआ है, उसपर इस समय सैन्य लेवल पर बात जारी है। चीन ने भी इच्छा व्यक्त की है कि बातचीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाना चाहिए। हमारी कोशिश भी यही है कि सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाए। राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं विपक्ष को बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार किसी को भी इस मामले में अंधेरे में नहीं रखेगी।'
राजनाथ सिंह ने कहा, 'दुनिया के कई मजबूत देश कोरोना महामारी के कारण लड़खड़ा गए हैं। भारत में प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और कई बड़े और अहम फैसले लिए। भारत ने कोरोना संकट के दौरान अपने स्वास्थ्य सुरक्षा के ढांचे को भी अधिक मजबूत किया है।'
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में जम्मू-कश्मीर का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। गोवा के बाद सबसे अधिक टेस्टिंग जम्मू-कश्मीर में हुई है। राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने का नाम ही बीजेपी है। 1984 में जब हमें मात्र 2 सीटें प्राप्त हुई थी, तो राजनीतिक विश्लेषकों ने यह कहना शुरू कर दिया था कि बीजेपी समाप्त हो जाएगी। बीजेपी ने जो कहा उसे अवसर मिलते ही उस काम को पूरा किया गया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो कहती है वह करती है।' रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा की दृष्टि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। राफेल लड़ाकू विमान सेना में शामिल होने के बाद हमारी वायु सेना की ताकत बढ़ जाएगी। हम किसी को डराने के लिए ताकत नहीं बढ़ाना चाहते, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए ताकत बढ़ाना चाहते हैं।ra