बैडमिंटन के सेमीफाइनल में हारे लक्ष्य सेन, अब 5 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल के लड़ेंगे, जानें

बैडमिंटन के सेमीफाइनल में हारे लक्ष्य सेन, अब 5 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल के लड़ेंगे, जानें

Paris Olympics 2024: पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन जहां पर चल रहा है वही आज आठवां दिन भारत के लिए कभी खुशी कभी गम जैसा रहा। हाल ही में भारत के लक्ष्य सेन बैडमिंटन पुरुष एकल सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन(डेनमार्क) से हार गए हैं जहां पर उनके गोल्ड जितने की उम्मीद थी। इसके अलावा खुशी की बात यह रहेगी मेंस हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल का मैच आज जीत गई है जहां उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन को हराया।

अब 5 अगस्त को कांस्य के लिए लड़ेंगे लक्ष्य

आपको बताते चले कि, 54 मिनट तक चले बैडमिंटन पुरुष एकल सेमीफाइनल में आज लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मुकाबला हार गए। उन्हें सेमीफाइनल में डेनमार्क के एक्सेलसेन विक्टर ने 22-20, 21-14 से हराया। लक्ष्य अब कल यानी 5 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेंगे।

इन खेलों से निराशा लगी हाथ

एथलेटिक्स: जेसविन एल्ड्रिन मेंस लॉन्ग जंप क्वालिफिकेशन के फाइनल में नहीं पहुंचे

बॉक्सिंग: लवलीना बोरगोहेन को क्वार्टर फाइनल मैच हार गई हैं, भारत का अभियान समाप्त

भारत ने हॉकी में ग्रेट ब्रिटेन को दी मात

आपको बताते चलें कि, ओलंपिक के आठवें दिन भारत को खुशी का भी पल मिला जिसमें भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडिया ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। बता दें कि, पेरिस ओलिंपिक में भारत ने अब तक 3 पदक जीते हैं। ये सभी पदक निशानेबाजी में आए हैं।

Tags

Next Story