Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आई लॉरेन पॉवेल जॉब्स की बिगड़ी तबियत, स्वामी कैलाशानंद गिरि ने दी जानकारी

महाकुंभ में आई लॉरेन पॉवेल जॉब्स की बिगड़ी तबियत, स्वामी कैलाशानंद गिरि ने दी जानकारी
X
महाकुंभ में एप्पल के फाउंडर स्वर्गीय स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी पहुंची है। जिनकी तबीयत थोड़ी खराब बताई जा रही है।

Mahakumbh 2025: देश के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 की शुरुआत जहां पर हो गई वहीं पर इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी कई श्रद्धालु पहुंचे हैं। आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पहला अमृत स्नान किया गया। इस बीच ही महाकुंभ में एप्पल के फाउंडर स्वर्गीय स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी पहुंची है। जिनकी तबीयत थोड़ी खराब बताई जा रही है। इस खबर पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद का बयान सामने आया है।

क्या बोले स्वामी कैलाशानंद

लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में बदला हुआ नाम कमला की तबियत को लेकर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने जानकारी दी है। इसमें कहा कि, "वह (संगम) में स्नान करने के अनुष्ठान में भाग लेंगी. वह मेरे 'शिविर' में आराम कर रही हैं. उन्हें कुछ एलर्जी है. वह कभी भी इतनी भीड़भाड़ वाले स्थान पर नहीं गई हैं. वह काफी सरल हैं, वह पूजा के दौरान हमारे साथ रहीं. हमारी परंपरा ऐसी है कि जो लोग इसे कभी नहीं देख पाए, वे सभी इसमें शामिल होना चाहते हैं." बता दे कि, लॉरेन ने प्रयागराज कुंभ में आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि को अपना गुरु बनाया है।

कल्पवास करने आई थी भारत

आपको बताते चलें कि, लॉरेन ने गुरु बनाने के साथ ही कल्पवास कर सनातन के प्रति अपनी आस्था को भी जताया है. स्वामी कैलाशानंद गिरी ने उन्हें हिंदू धर्म से जोड़ा है और लॉरेन को अपना गोत्र भी दे दिया है।बताया जा रहा है कि, लॉरेन पॉवेल जॉब्स को कैलाशानंद गिरी ने 'कमला' नाम दिया है. वह 15 जनवरी तक निरंजनी अखाड़ा कैंप में कुंभ टेंट सिटी में रहेगी।

Tags

Next Story