Anmol Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई से भी ज्यादा खतरनाक है छोटा भाई अनमोल बिश्नोई, सिद्धू मूसेवाला मर्डर का था मास्टरमाइंड

लॉरेंस बिश्नोई से भी ज्यादा खतरनाक है छोटा भाई अनमोल बिश्नोई, सिद्धू मूसेवाला मर्डर का था मास्टरमाइंड
X
Anmol Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है l

Anmol Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई का नाम लगातार सुर्खियों में हैं l दरअसल मुंबई मे हुए बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में जिस मास्टरमाइंड का नाम सामने आया है वो अनमोल बिश्नोई ही है l इसके अलावा सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का जो मामला सामने आया था उसका मास्टरमाइंड भी अनमोल ही बताया जा रहा है l अनमोल भले ही लॉरेंस बिश्नोई से 6 साल छोटा है लेकिन अपराध के मामले में वो लॉरेंस से काफी ज्यादा बड़ा है l उसे उसके गैंग में लोग छोटे डॉन के नाम से जानते हैं l 25 साल की उम्र में अनमोल ने अमेरिका, कनाडा, यूएई, पुर्तगाल, केन्या और मेक्सिको जैसे देशों में अपने एक हजार से ज्यादा शूटरों को आपरेट किया है l

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का था मास्टरमाइंड

अनमोल बिश्नोई काफी सालों तक राजस्थान के जेल में रहा है l लेकिन जब ये जेल से बाहर आया तो उसने अपने शूटरों की एक बड़ी टीम तैयार की l और विक्की मुद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए 29 मई 2022 को मानसा में सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी l ऐसा पहली बार हुआ था जब अनमोल बिश्नोई का नाम काफी ज्यादा सुर्खियों में आया था l इस हत्या की प्लानिंग अनमोल ने अपने मामा के बेटे सचिन बिश्नोई के साथ मिलकर किया था l लेकिन जैसे ही यह मामला आगे बढ़ा तो अनमोल बिश्नोई नेपाल के रास्ते दुबई और फिर अजरबैजान होते हुए डोंकी रूट से अमेरिका पहुंच गया l जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है l

मुंबई पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस किया जारी

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की मामले में अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है l सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने भारत के साथ साझा की गई जानकारी में कहा है कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है l और मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है l

Tags

Next Story