RCP Singh New Party: सीएम नीतीश कुमार के करीबी आरसीपी सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान, दिवाली से जोड़ा नाम

सीएम नीतीश कुमार के करीबी आरसीपी सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान, दिवाली से जोड़ा नाम
X
बिहार के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह ने आज दिवाली के दिन अपनी नई पार्टी का ऐलान किया है जिसका नाम दिवाली से जोड़ते हुए 'आसा' रखा गया है।

RCP Singh New Party: बिहार के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह ने आज दिवाली के दिन अपनी नई पार्टी का ऐलान किया है जिसका नाम दिवाली से जोड़ते हुए 'आसा' रखा गया है। आगामी 2025 की विधानसभा चुनाव में पार्टी के मजबूत इरादे भी बताए गए हैं।

नेता सिंह ने अपने पार्टी की बताई खासियत

यहां पर आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी के बारे में बताते हुए कहा कि आज दीपावली है और दीप आशा जगाता है, तो मैंने अपनी पार्टी का जो नाम रखा है शॉर्ट में नाम ही 'आसा' है और इसका फुलफॉर्म "आप सबकी आवाज" है। इसके अलावा पार्टी के झंडे को लेकर भी बताया कि, पार्टी का झंडा आयताकार और तीन रंगों का होगा, सबसे ऊपर हरा रंग होगा, बीच में पीला रंग होगा और सबसे नीचे नीला होगा. यह हमारे पार्टी का झंडा होगा और बीच में जो पीला रंग है उसी में जब चुनाव आयोग हमें चिह्न देगा तो वह बीच में काले रंग में अंकित होगा।

चुनाव के लिए तैयार है 140 उम्मीदवार

इसे लेकर आगे कहा, आगामी 2025 का जो चुनाव होगा उसमें हमारे साथी जो मजबूती से लड़ना चाहते हैं वह चुनाव लड़े, हमारे पास अभी 140 मजबूत उम्मीदवार तैयार हैं। चुनाव में अपने पार्टी के उभरने की बात कही है। इसके अलावा आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबंदी को फेल बताया और कहा कि किसी के खान-पान पर आप रोक नहीं लगा सकते हैं. हम लोग शराब रोकने के लिए जनजागरण का कार्यक्रम करेंगे. शराबबंदी से सरकार का कई हजार करोड़ का लॉस है।

Tags

Next Story