चुनाव घोषित होते ही नेता करने लगे टिकट के लिए दावेदारी, गौरी-शकुंतला ने दिए महापौर पद के लिए आवेदन

चुनाव घोषित होते ही नेता करने लगे टिकट के लिए दावेदारी, गौरी-शकुंतला ने दिए महापौर पद के लिए आवेदन
X

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी में महापौर पद के लिए एक दर्जन के करीब महिला दावेदारों के नाम सामने आए हैं। इसी के साथ पार्षद पदों के लिए आवेदनों के ढेर लगना शुरू हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम में पिछले 50 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है महापौर पद कांग्रेस नहीं जीत पा रही है इसीलिए भाजपा में महापौर पद के लिए महिलाएं अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं। कुछ बड़े नेताओं और दिल्ली एवं भोपाल के संपर्क में हैं वहीं भाजपा मुख्यालय मुखर्जी भवन पर भी महानगर अध्यक्ष कमल माखीजानी को आवेदन दे रही हैं। रविवार को शासकीय अधिवक्ता आभा जयप्रकाश मिश्र, गौरी रिंकू परमार, शकुंतला परिहार ने महापौर पद के लिए आवेदन दिए हैं। आवेदन के साथ इन महिलाओं द्वारा अपने बारे में विस्तार से जानकारियां भी दी गई हैं। इसी के साथ पार्षद पद के लिए वार्ड 44 से मनोज भार्गव एवं ध्रुव बघेले, वार्ड 50 से गोपाल झा, वार्ड 3 से अल्पना चौहान, वार्ड 19 से रेशु राजावत,वार्ड 49 से पदमा शर्मा, राजकुमारी अनिल आहूजा, गीता मानसिंह कुशवाहा और वार्ड 38 से किशोर राठौर के आवेदन पहुंचे हैं। यहां मजेदार बात यह है कि अधिकांश महिला दावेदार स्वयं आवेदन लेकर नहीं आ रही बल्कि इस कार्य को उनके पति कर रहे है।

10 हजार जमा कराने पर पात्रता

भाजपा द्वारा समर्पण निधि संग्रह अभियान के तहत जिन कार्यकर्ताओं द्वारा 10 हजार रुपए की राशि जमा कराई है उन्हें ही चुनाव के लिए पात्र माना जा रहा है। ऐसे में दावेदारों की ओर से यह राशि जमा कराई जा रही है।

Tags

Next Story