पापा से डरने वाली हम... आखिरी नसल: छोटी सी बच्ची की पावरफुल स्पीच से स्मोकिंग छोड़ देंगे आप, देखें वीडियो

छोटी सी बच्ची की पावरफुल स्पीच से स्मोकिंग छोड़ देंगे आप, देखें वीडियो
X
हाल ही में एक छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह बच्ची स्मोकिंग छोड़ने को लेकर पॉवरफुल स्पीच दे रही है।

little girl Video Viral: धूम्रपान , हर युवा और बुजुर्ग की लत सी हो गई है जिससे आए दिन कोई ना कोई प्रभावित नजर आता है। सिगरेट पीने से शारीरिक मानसिक और कई तरह के प्रभाव देखने के लिए मिलते हैं। सिगरेट की लत को दूर करने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चेतावनी जारी की जाती है। हाल ही में एक छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह बच्ची स्मोकिंग छोड़ने को लेकर पॉवरफुल स्पीच दे रही है जिसे सुनकर हर कोई स्मोकिंग छोड़ने का संकल्प ले लेता है।

बच्ची के वीडियो ने स्मोकिंग करने वालों को दिखाया आइना

आपको बताते चलें कि, वायरल इस वीडियो में स्मोकिंग को लेकर बच्ची ने कहा कि, मुझे मेरे बुजुर्गों में यह सबसे बुरी चीज लगती है कि आज कल के युवा उनके साथ बैठकर ही हुक्का पीते हैं. जबकि उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए! मैं अपने बड़े बुजुर्गों से हाथ जोड़कर कहती हूं कि आप अपने बच्चों को अच्छे संस्कार द! वरना हाल ऐसा होगा कि पापा से डरने वाली हम आखिरी नसल होंगे और औलाद से डरने वाली पहली!। दरअसल यह वीडियो हरियाणा के किसी गांव का है जहां पर बच्ची ने स्टेज पर यह बात कहीं है। वही पर इस वीडियो को इंस्टा पर @adultsociety नाम के हैंडल द्वारा शेयर किया गया है।

https://www.instagram.com/reel/DGnPuMTPBdx/?igsh=MWlvbHhyeXFicnh0Yw==

वीडियो पर लोगों ने क्या किया कमेंट

आपको बताते चलें कि, इस वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों के कमेंट वायरल हुए है। एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो हर उस आदमी तक पहुंच जाए जो ऐसा काम करते हैं। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा कि, हर उस आदमी तक पहुंच जाए जो ऐसा काम करते हैं. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Tags

Next Story