यूपी में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
X
By - Swadesh Lucknow |9 May 2021 12:57 PM IST
योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 7 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. पहले 10 मई को कर्फ्यू हो रहा था, लेकिन अब राज्य में 17 मई तक पाबंदियां लागू रहेंगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 7 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. पहले 10 मई को कर्फ्यू हो रहा था, लेकिन अब राज्य में 17 मई तक पाबंदियां लागू रहेंगी।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। यूपी में अब तक किश्तों-किश्तों में लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है। अच्छी बात ये है कि इन सख्तियों का असर अब दिखने लगा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बताया था कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना के एक्टिव मामलों में 65,000 की कमी एक आशाजनक संकेत है। प्रदेश में नए कोविड केसेज की संख्या लगातार कम हो रही है, जबकि रिकवरी दर बेहतर हो रही है।
Next Story