MP में 'लोक-पथ' ऐप लॉन्च, खराब सड़क की होगी शिकायत, 7 दिन में समाधान का वादा
मध्यप्रदेश में 'लोक-पथ' मोबाइल ऐप लॉन्च
Lok-Path Mobile App : मध्यप्रदेश। अब प्रदेश में सड़क खराब हो या सड़क पर गड्ढे हों इसकी शिकायत मोबाईल ऐप के माध्यम से की जा सकेगी। इस ऐप के द्वारा 40 हजार किलोमीटर लंबाई की सड़क को कवर किया गया है। सीएम यादव ने कहा कि, शिकायत का निपटारा सात दिन में कर दिया जाएगा।
नई तकनीक का बड़ा प्रयोग किया जा तरह है। इसकी कल्पना बड़ी सुंदर है। जिस भी व्यक्ति को सड़क में कोई खराबी दिखती है तो वह ऐप में शिकायत कर सकता है। यह कार्य चुनौतीपूर्ण है लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। सीएम यादव ने बताया कि, 'लोक निर्माण विभाग द्वारा नवीन तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में 40 हजार किलोमीटर लंबाई की सड़कों में कहीं भी कोई गड्ढा और खराब सड़क की शिकायत ऐप के माध्यम से मिलेगी, उसका विभाग द्वारा 7 दिनों में समाधान किया जाएगा।'
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, 'जितना हम नई तकनीक के माध्यम से इंवॉल्वमेंट में आयेंगे हमारा जनता से संपर्क होगा और जनता के कल्याण के लिए नए-नए रास्ते खुलते जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं विभाग से कहूंगा कि गड्ढे हो और कोई फोटो खींच कर दे अच्छी चीज है लेकिन उससे भी अच्छी बात ये है कि गड्ढे ही ना हो। 40 हजार किलोमीटर में आप अपनी सजगता से यह मौका ना लाए की कोई फोटो खींचना पड़े।'
सेवा का कोई उपयोग न करें तो ज्यादा अच्छा :
सीएम यादव ने आगे कहा कि, 'मैं उम्मीद करता हूं कि ये सेवा ऐसी है जिसका कोई उपयोग न करें तो ज्यादा अच्छा है। हमारी सजगता से यह सारी बातें आती हैं। हम सब जानते हैं बारिश का समय है डामर और पानी की आपस में दुश्मनी है। डामर वाली सड़क के ऊपर जब कहीं जल भराव की स्थिति बनेगी या कोई भारी वाहन उससे गुजरता है तो उसकी कीमत सड़क को चुकानी पड़ती है। ऐसे प्रबंधन करेंगे कि भविष्य में ऐसी सारी समस्याओं का समाधान हम आसानी से कर पाए।'