Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting : चुनाव का अंतिम पड़ाव, 57 सीट पर मतदान

Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting : चुनाव का अंतिम पड़ाव, 57 सीट पर मतदान

Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting

Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting : सुबह से लोग कतारों में लगकर मतदान करने के लिए खड़े हैं।

Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting : दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए मतदान आज (शनिवार) किया जा रहा है। सुबह से लोग कतारों में लगकर मतदान करने के लिए खड़े हैं। अंतिम चरण में पंजाब और उत्तरप्रदेश की 13 - 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है।

अंतिम चरण के मतदान में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कई दिग्गज नेताओं की सीट दांव पर है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर, से मीसा भारती पाट‍लि‍पुत्र, कंगना रनौत मंडी, अभि‍षेक बनर्जी डायमंड हार्बर से चुनावी मैदान में हैं। 6 चरण में मतदान हो गया है। लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

इन सीटों पर किया जा रहा मतदान :

  • उत्तरप्रदेश

महराजगंज

गोरखपुर

कुशीनगर

देवरिया

बांसगांव

घोसी

सलेमपुर

बलिया

गाजीपुर

चंदौली

वाराणसी

मिर्जापुर

रॉबर्ट्सगंज

  • पंजाब

गुरदासपुर

अमृतसर

खडूर साहिब

जालंधर

होशियारपुर

आनंदपुर साहिब

लुधियाना

फतेहपुर साहिब

फरीदकोट

फिरोजपुर

बठिंडा

पटियाला

संगरूर

  • पश्चिम बंगाल

दमदम

बारासात

बशीरहाट

जयनगर

मथुरापुर

डायमंड हार्बर

जाधवपुर

कोलकाता दक्षिण

कोलकाता उत्तर

  • बिहार

नालंदा

पटना साहिब

पाटलिपुत्र

आरा

बक्सर

सासाराम

जहानाबाद

  • ओडिशा

मयूरभंज

बालासोर

भद्रक

जाजपुर

केंद्रपाड़ा

जगतसिंहपुर

  • हिमाचलप्रदेश

कांगड़ा

मंडी

शिमला

हमीरपुर

  • झारखंड

राजमहल

दुमका

गोड्डा

  • चंडीगढ़

6 चरण का मतदान प्रतिशत का आंकड़ा :

  • पहला चरण (19 अप्रैल) - 66.14
  • दूसरा चरण (26 अप्रैल) - 66.17
  • तीसरा चरण (7 मई) - 65.68
  • चौथा चरण (13 मई) - 69.16
  • पांचवा चरण (20 मई) - 62.2
  • छठवां चरण (25 मई) - 63.39

Tags

Next Story