विपक्ष के हंगामे के चलते बाधित रही संसद की कार्यवाही, दोनों सदन स्थगित
X
By - स्वदेश डेस्क |5 Aug 2021 2:09 PM IST
नईदिल्ली। पेगासस और कृषि कानूनों के मुद्दों पर आज भी संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी है। मानसून सत्र की कार्यवाही के तीसरे सप्ताह के चौथे दिन की कार्यवाही बाधित हुई।जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित हो गई।
आज की कार्यवाही की शुरुआत में ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली पुरुष हॉकी टीम को संसद के दोनों सदनों में बधाई दी गई। इसके अलावा मुक्केबाज लवलीना को भी बधाई दी गई। लोकसभा के सभापति ओम बिरला बोले ने कहा कि इस कामयाबी पर पूरे देश को गर्व है।
Next Story