Lokayukta Action: जीएसटी उज्जैन ऑफिस की 2 कर्मचारी रिश्वत लेते ट्रैप

जीएसटी उज्जैन ऑफिस की 2 कर्मचारी रिश्वत लेते ट्रैप

जीएसटी उज्जैन ऑफिस की 2 कर्मचारी रिश्वत लेते ट्रैप

Lokayukta Action : मध्यप्रदेश। जीएसटी उज्जैन (GST Ujjain) की 2 कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गईं। दीप सिंह बुनकर नाम के व्यक्ति ने दोनों के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस अधिक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को बताया गया कि, जीएसटी पंजीयन जारी करने के एवज में वाणिज्य कर विभाग भरतपुरी उज्जैन की 2 कर्मचारी विजया भिलाला और जोशी मैडम ने 6000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।

डीएसपी राजेश पाठक द्वारा तसदीक कराई तो शिकायत सही पाई गई। आवेदक के निवेदन पर वह दोनों 3500 रुपए लेने पर सहमत हो गईं। आज (गुरुवार) डीएसपी सुनील कुमार तालान और डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशी सहित जीएसटी ऑफिस भेजा गया और रिश्वत की राशि लेते ही राज्य कर निरीक्षक विजया भिलाला और सहायक ग्रेड 3 किरण जोशी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। उक्त कार्यवाही में दोनो डीएसपी के साथ महिला उप निरीक्षक सोनाकुंवर, महिला आरक्षक रेखा और उन्नति, लोकायुक्त प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान,श्याम शर्मा, संदीप कदम, नीरज राठौर, महेंद्र जाटव, महिला स्टाफ सुनीता चौधरी, अंजली आदि उपस्थित रहे। कार्यवाही जीएसटी कार्यालय पर की गई।

Tags

Next Story