देश में 8 माह बाद एक्टिव केसों संख्या सबसे कम, 24 घंटों में 15 हजार, 786 नए मरीज

देश में 8 माह बाद एक्टिव केसों संख्या सबसे कम, 24 घंटों में 15 हजार, 786 नए मरीज
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है। शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 15 हजार, 786 नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 18 हजार, 641 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 231 मरीजों की मौत हुई है।

देश के प्रांतों में केरल में कोरोना की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहां पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 08 हजार, 733 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में इस दौरान 118 मरीजों की मौत हुई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 53 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 41 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख, 75 हजार, 745 है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 35 लाख, 14 हजार, 449 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.16 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 13 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं।आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 59 करोड़, 70 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 100 करोड़ 59 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Tags

Next Story