LPG Price Cut : लगातार तीसरी बार दाम में कटौती, जानिए अब कितने का मिलेगा गैस सिलेंडर
LPG Price Cut : लगातार तीसरी बार के दाम में कटौती
LPG Price Cut : दिल्ली। लगातार तीसरी बार गैस के दाम में कटौती की गई है। एलपीजी गैस सिलेंडर के नए दाम 1 जून से लागू किए जायेंगे। 19 किलो वजन वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में यह कटौती की गई है। घरेलु गैस सिलेंडर के दाम में कोई कटौती नहीं की गई है। इसके पहले अप्रैल और मई में गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। अगल - अलग शहरों में गैस की अलग - अलग कीमत लागू होगी।
तेल विपणन कंपनी (Oil Marketing Company) द्वारा किए गए बदलाव अनुसार, 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) अब दिल्ली में 69.50 रुपए, कोलकाता में 72 रुपए, चेन्नई में 69.50, मुंबई में 69. 50 रुपए का मिलेगा। इसी तरह अन्य शहरों में भी अलग - अलग कटौती लागू होगी। कटौती के बाद दिल्ली में अब कार्शियल गैस सिलेंडर 1679, कोलकाता में 1787, मुंबई में 1629 और चेन्नई में 1840.50 रुपए का मिलेगा।
अप्रैल और मई में भी की गई थी कटौती :
बता दें कि, ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा लगातार तीसरे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। इसके पहले मई में गैस सिलेंडर 19 रुपए सस्ता किया गया था जिसके बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1745.50 रुपए, कोलकाता में 1859 रुपए, मुंबई में 1698.50 रुपएऔर चेन्नई में 1911 रुपए का मिल रहा था। अप्रैल में गैस सिलेंडर के दाम में 30 रुपए की कटौती की गई थी। तब दिल्ली में गैस सिलेंडर 1764.50 रुपए, कोलकाता में 1879 रुपए, मुंबई में 1717.50 रुपए और चेन्नई में गैस सिलेंडर 1930 रुपए का मिला था।
हवाई यात्रा हो सकती है सस्ती :
तेल विपणन कंपनी द्वारा महानगरों में एविएशन फ्यूल की कीमतों में भी कटौती की गई है। इससे हवाई यात्रा के खर्चे में कमी आ सकती है और लोगों को राहत मिल सकती है।