Lucknow Building Collapse: लखनऊ में बिल्डिंग गिरने पर PM मोदी ने जताया दुख, की 2 लाख मुआवजे की घोषणा
Lucknow Building Collapse : उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में शनिवार को एक दर्दनाक इमारत ढहने की घटना अब तक में आठ लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संवेदनशील संदेश
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लखनऊ के हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “लखनऊ में बिल्डिंग गिरने की दुर्घटना में कई लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ हादसे पर दुख जताते हुए X पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इमारत गिरने की घटना दुखद है। मैं उन परिवारों के साथ प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
लखनऊ में इमारत ढहने की घटना
शनिवार को लखनऊ में तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि इमारत चार साल पुरानी थी और उस पर अभी भी कुछ काम चल रहा था। घटना के समय ग्राउंड फ्लोर पर लोग काम कर रहे थे।
बचाव अभियान में तीन शव बरामद
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने रविवार को बताया कि एसडीआरएफ ने बचाव अभियान के दौरान तीन शव बरामद किए हैं, जिनकी पहचान राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के रूप में की गई है। अब तक मृतकों की संख्या आठ हो चुकी है, जिनमें जसप्रीत सिंह साहनी, धीरज गुप्ता, पंकज तिवारी, अरुण सोनकर, राकेश लखन पाल, राज किशोर, रुद्र यादव और जगरूप सिंह शामिल हैं।