Mahakumbh 2025: CM योगी के आगमन से पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र में भड़की आग, दो गाड़ियां जलकर हुई खाक
महाकुंभ को लेकर एक बार फिर सीएम योगी प्रयागराज दौरे पर रहेंगे, जहां वो मौनी स्नान और पीएम मोदी के कार्यक्रम की जांच करेंगे। उसके पहले एक बात फिर महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग भड़क गई। यहां खड़ी हुई दो कार में आग लगते देख अफरा तफ़री मच गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि एक कार पूरी तरह जल गई है, दूसरे को समय रहते बचा लिया गया।
सेक्टर 2 में लगी आग
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कुंभ मेला क्षेत्र में खड़ी दो कार में आग भड़क गई, एक राह चलते व्यक्ति ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
सेक्टर 2 के पास की पूरी घटना है जहां एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू कार में आग लगी थी।
कैसे लगी आग?
अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया, "हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण गाड़ियों का हीट होना बताया जा रहा है। सब लोग सुरक्षित हैं। ये जगह मेला क्षेत्र में अंतर्गत आती है।"
इसके पहले भी लगी थी आग
इसके पहले भी एक बार प्रयागराज के महाकुंभ नगर में आग लगी थी, जिस कारण से इस बार प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर रखी थी। यही कारण है कि फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और किसी प्रकार की जनहानि से भी बचा लिया। पिछले रविवार को सेक्टर 19-20 थाना क्षेत्र कोतवाली झूंसी स्थित भास्त्री ब्रिज के नीचे आग लगी थी।