Maharashtra Election 2024: विनोद तावड़े ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा, कहा राहुल-खड़गे माफी मांगे या कोर्ट का सामना करें…
Maharashtra Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है। तावड़े का आरोप है कि इन नेताओं ने नालासोपारा के एक होटल में उन्हें 5 करोड़ रुपए बांटते हुए पकड़े जाने का झूठा आरोप लगाया था।
तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पूर्व इस आधारहीन आरोप को फैलाया, जबकि चुनाव आयोग और पुलिस ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं पाया। उन्होंने कहा, "मेरे खिलाफ इस तरह के झूठे आरोपों की आदत कांग्रेस नेताओं को हो गई है। पिछले 40 सालों से मैं राजनीति में हूं और एक साधारण परिवार से आता हूं। मेरे कार्यकर्ताओं की बदनामी करना उनकी नियत थी।"
तावड़े ने स्पष्ट किया कि यदि कांग्रेस के नेता उनसे सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
#WATCH बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि नालासोपारा के चुनाव क्षेत्र के एक होटल में विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपए बांटते… pic.twitter.com/856Spzg5LX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2024