महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनिल की बिक्री पर लगाया बैन, बताई ये वजह
मुंबई/वेब डेस्क। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बाबा रामदेव की कोरोनिल औषधि की विक्री पर राज्य में पाबंदी लगा दी है। देशमुख ने कहा है कि इस औषधि को आयुष मंत्रालय ने मंजूरी नहीं दी है, इसलिए यह औषधि लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है।
अनिल देशमुख ने गुरुवार को बताया कि बाबा रामदेव द्वारा जारी पतंजलि की कोरोनिल औषधि को नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साइंस ने अभी तक मान्यता नहीं दी है। इसलिए इस औषधि की विक्री आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है, अत: इस औषधि की विक्री पर रोक लगाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि बाबा रामदेव ने पहले कोरोनिल को सिर्फ इम्युनिटी बढ़ाने की दवा के रूप में अनुमति मांगी थी। और अब बाबा रामदेव कोरोनिल को कोरोना की असरकारक दवा के रूप में प्रचारित कर रहे हैं। इसे आयुष मंत्रालय ने अभी अनुमति नहीं दी है।