Kolhapur Masjid Attack: कोल्हापुर में मस्जिद के साथ तोड़फोड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला...
Maharashtra Kolhapur Masjid Attack: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की एक मस्जिद में तोड़फोड़ के वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहे हैं, खबरों के अनुसार यह मामला ऐतिहासिक विशालगढ़ किले को “अतिक्रमण” से मुक्त कराने के अभियान के अंतर्गत सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर मस्जिद के साथ तोड़फोड़ के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं, इन वीडियो में भीड़ भगवा झंडा लेकर मस्जिग पर चढ़ी हुई है और हथोड़ों से मीनार तोड़ रही है। साथ ही भीड़ ‘जय श्री राम’ के नारा लगाते हुए, ‘संभाजी राजे छत्रपति अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के तहत यह कार्य कर रही है।
In Maharashtra's Kolhapur, mobs on Sunday climbed on the top of a mosque, planted a saffron flag and started destroying it when a rally against the illegal encroachment turned violent. pic.twitter.com/i8HkwYfoVg
— Waquar Hasan (@WaqarHasan1231) July 15, 2024
लोकेशन : गजापुर ,कोल्हापुर, महाराष्ट्र
— The Muslim (@TheMuslim786) July 15, 2024
मस्जिद के साथ-साथ मुस्लिमों के घरों और वाहनों की पहचान की गई और उनमें तोड़फोड़ कर आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया गया।
संभाजी राजे छत्रपति समूह द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत योजनबद्ध तरीके से हमला किया । pic.twitter.com/I14vC2AW12
क्या है ‘संभाजी राजे छत्रपति अतिक्रमण हटाओ अभियान’?
दरअसल, छत्रपती शिवाजी महाराज के पराक्रम उदाहरण विशालगढ़ का किला पर पिछले कुछ वर्षों से अतिक्रमण का शिकार हो रहा है। इसको लेकर ही पूर्व सांसद संभाजी राजे ने इस किले पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर विशालगढ़ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने मामले की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर ट्ववीट करते हुए लिखा कि, "6 दिसंबर जारी है" एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस, आपकी सरकार के तहत एक मस्जिद पर भीड़ के जरिए हमला किया जाता है, यह कानून के शासन पर हमला है लेकिन आपकी सरकार को इसकी चिंता नहीं है. महाराष्ट्र के मुसलमानों को बैलेट के माध्यम से जवाब देना चाहिए ताकि आपकी पार्टी एमआईएम के उम्मीदवार आगामी चुनावों में जीतें और भीड़ और उन्हें संरक्षण और समर्थन देने वाले राजनीतिक नेताओं और पार्टियों को रोका जा सके और उन पार्टियों की चुप्पी को याद रखें जो दावा कर रही हैं कि उन्होंने "नैतिक जीत" हासिल की है।”
"6 December continues "@mieknathshinde @Dev_Fadnavis under your government a Masjid is attacked by a Mob,this is an attack on Rule of Law but your government is not concerned.
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 15, 2024
Muslims of Maharashtra must reply through Ballot by ensuring your party MIM candidates win the… https://t.co/085RnK2y7u