Adani Share: महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद अडानी के शेयरों पर लोगों की नजर, क्या आएंगे अच्छे दिन ?

महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद अडानी के शेयरों पर लोगों की नजर, क्या आएंगे अच्छे दिन ?
X
Adani Share: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद सब की नजर अडानी के शेयरों पर चली गई है।

Adani Share: महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद सबकी नजर अडानी के शेयरों पर चली गई है। अभी हाल ही में अडानी ग्रुप के ऊपर अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की ओर से रिश्वत देने और फ्रॉड करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। जिसके बाद से देखा जा रहा है कि अडानी के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं। जिस दिन अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की ओर से यह आरोप लगाया गया था उस दिन अडानी के शेयर 20 प्रतिशत के साथ धड़ाम से निचे गिरे थे। निवेशकों को उस दिन काफी ज्यादा घाटा हुआ था। लेकिन आज महाराष्ट्र के नतीजे आने के बाद अडानी के शेयरों में भी सुधार आने की पूरी संभावना नजर आ रही है।

सब को सोमवार का इन्तजार

सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही सब को अडानी के शेयरों में दिलचस्पी रहेगी। अभी से ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि महायुति की जीत का असर अडानी के शेयरों पर देखने को जरूर मिलेगा। अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट एंड एसईजेड, अडानी पॉवर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अंबूजा सीमेंट, एसीसी लिमिटेड के शेयरों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। गुरुवार को अमेरिका की तरफ से खुलासे के बाद अडानी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई थी लेकिन शुक्रवार को इनके शेयरों ने काफी रिकवरी कर ली थी। इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को भी तेजी देखने को मिलेगी।

महायुति की जीत के बाद अडानी को धारावी प्रोजेक्ट पर बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इस चुनाव में गौतम अडानी को धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट देने का मुद्दा काफी ज्यादा उठाया गया था। लेकिन अब महायुति की जीत के बाद ऐसा माना जा रहा है कि गौतम अडानी धारावी प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं। यह प्रोजेक्ट कुल 20 हजार करोड़ रूपए का है।

Tags

Next Story